Samsung Galaxy S24 Ultra हो गई लॉन्च, गजब के है AI फीचर्स, सारी फोनों को दे रही है टक्कर

सैमसंग ने बुधवार को अपने S सीरीज के टॉप वैरियंट Samsung Galaxy S24 Ultra को लांच किया और बुधवार की देर रात को एक इवेंट रखा जहां इस फोन के बारे में प्रस्तुति रखी गई इसके सारे फीचर्स बताइए, और क्यों है यह फोन सबसे खास सारी बातें उसे इवेंट में बताई गई और इस इवेंट में इस फोन को लांच किया गया, हालांकि इससे पहले वाले सीरीज s23 के मुकाबले में यह बहुत अलग है इस फोन में s23 के मुकाबले बहुत ज्यादा ही फीचर्स तो आईए जानते हैं सारे फीचर्स को|

Samsung Galaxy S24 Ultra इस फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है 1. 12GB+256GB, 2. 12GB+512GB, 3. 12GB+1TB के साथ आते हैं, इस फोन के कलर की बात करें तो यह फोन आपको टाइटेनियम ग्रे और टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम वायलेट और टाइटेनियम येलो कलर में दिखाई देगी | इस फोन की प्राइस की बात करें तो भारतीय करेंसी में s24 83999 रुपए को देखने मिलेगी , S24 प्लस 106399 रुपए की देखने को मिलेगी , और टॉप वैरियंट s24 अल्ट्रा 108125 रुपए के करीब को देखने को मिलेगी

Samsung Galaxy S24 Ultra के फीचर्स

इस फोन में आपको 6.8 इंच एक्वायर्ड एचडी प्लस डायनेमिक एंबलोडेड 2X इंफिनिटी और डिस्प्ले मिलेगा इस फोन में आपको 120 HZ वेरिएबल रेफरेंस रेट्स दिया गया है | जिसकी पिक ब्राइटनेस 2600 नीड्स की होगी इस फोन में आपको AI सपोर्ट भी मिलता है सैमसंग के फोन के लिए कंपनी ने नई आई फीचर्स का ऐलान किया है इसमें रियल टाइम ट्रांसलेशन फीचर्स है जो कॉल्स और मैसेज को सपोर्ट करेगा साथ ही या मैसेजिंग एप जैसे व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम आदि पर भी सपोर्ट करेगा इसके साथ एक सर्कल फीचर्स भी दिया गया है जो फोटो में सर्च करने का ऑप्शन देगा इस हैंडसेट में ip68 रेटिंग दी गई है

Samsung Galaxy S24 Ultra

कैमरा परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy S24 Ultra में आपको दमदार कैमरा में देखने को मिलेगी इस फोन में आपको 200MP + 50 MP + 12 MP + 10 MP का कैमरा देखने को मिलेगी जो की शानदार है इस फोन के कैमरा को आप अच्छे से नीचे फोटो में देख सकते हैं जिसमें दर्शाया गया है कि कौन से कैमरा कितने एमपी की है और उसके क्या फीचर्स है इस फोन में आपको 12 एमपी के एक सेल्फी कैमरा भी मिलती है|

200 एमपी वाले कैमरा में आपको दोगुना ऑप्टिकल क्वालिटी जो मिलती है वाइड एंगल के साथ, 50 एमपी वाले कैमरा के साथ आपको 5 गुना ऑप्टिकल जूम और 10 गुना ऑप्टिकल क्वालिटी जो मिलती है 10 एमपी वाले कैमरा के साथ आपको 3 गुना ऑप्टिकल जूम मिलती है और 12 एमपी वाले अल्ट्रावाइड कैमरा मिलते हैं

Samsung Galaxy S24 Ultra

इस फोन की प्रोसेसर

इस फोन में आपको new Snapdragon 8 , Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी ब्लॉक स्पीड 3.4 GHz की है हालांकि दूसरे फोन में आपको 3.3GHz को देखने को मिलेगी लेकिन इस फोन में आपको 3.4GHz की देखने को मिल रही है जिससे इस फोन की परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाएगी इस फोन में व्यापार चैंबर कूलिंग सिस्टम है जो गैलेक्सी s23 अल्ट्रा की तुलना में 1.9 गुना ज्यादा बड़ा है इस फोन को आप बड़ी ही स्मूथ तरीके से चला सकते हैं आपको कोई भी परेशानी का सामना करने नहीं मिलेगा

इस फोन की बिल्ड क्वालिटी

सैमसंग ने अपने फोन में पहली बार टाइटेनियम फ्रेम का उपयोग किया गया है जिसकी वजह से इस बॉडी का 8.6mm स्लिम हो गई है इसकी बैटरी में 50% रीसायकल कोबाल्ट का उसे किया गया है स्पीकर में 100% रेयर अर्थ एलिमेंट्स और 40% रीसायकल स्टील का उसे किया गया है साथ ही गैलेक्सी s24 के पैकेजिंग बॉक्स को शो रीसायकल पेपर मटेरियल से तैयार किया गया है जिससे यह फोन आपको और भी हल्का दिखाई पड़ेगी और महसूस होगा

Samsung Galaxy S24 Ultra

5G में सस्ती और रेडमी की फोन यह है देखें

Leave a comment