Royal Enfield Himalayan 450 हुई लॉन्च, जाने कीमत और दमदार फीचर्स, क्यूं हैं खास 450

आखिरकार भारत मैं Royal Enfield Himalayan 450 हो गई लॉन्च । Royal Enfield Himalayan 450 कि कीमत 2.69 लाख रुपए रखे गए हैं । ये शानदार बाइक KTM से टक्कर दे सकती हैं । और इस शानदार बाइक कि फ्यूल टैंक कि छमता 17 लीटर हैं

जानिये इस बाइक कि शानदार विशेषताये :-

इस बाइक को चलाने के लिए आपको दो मोड मिलते हैं पहला इको मोड और दूसरा स्पोर्ट मोड । इस बाइक मैं आपको चारों और एलईडी लाइट मिलती हैं ।

Royal Enfield Himalayan 450 कि बुकिंग:-

इस शानदार बाइक कि बुकिंग बहुत पहले से हि स्टार्ट हो चुकी हैं और अभी भी जो इसे लेना चाहते हैं वो 10000 राशि Advance देके Royal Enfield Himalayan 450 को बुक कर सकते हैं । 43 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स, लिंक्ड टाइप मोनोशॉक रियर सस्पेंशन (दोनों 200 मिमी व्हील ट्रैवल के साथ), डुअल-चैनल एबीएस सिस्टम सपोर्टेड फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, स्लिप और असिस्ट स्टैंडर्ड के रूप में क्लच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, विस्तृत हैंडलबार और स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है।

नीचे इस गाड़ी के कुछ फोटो हैं :-

Leave a comment