Chandu Champion Movie का सिनेमाघरों मैं आने का समय बहुत ही नजदीक आते जा रहा हैं, और इस फिल्म के मेकर इस फिल्म को प्रोमोशन करने मैं भी लग चुके हैं, इस फिल्म की अपडेट कार्तिक आर्यन जो की इस फिल्म मैं अहम भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने अपने सोशल मिडिया से लोगो को पहली बार दिया अबतक इस फिल्म की 4 पोस्टर फोटो रिलीज कर दी गयी हैं
Table of Contents
ये फिल्म एक बायोपिक फिल्म हैं जो की मुरलीकांत पेटकर के जीवनी के ऊपर बनायीं गयी हैं, इस फिल्म मैं कार्तिक आर्यन मुरलीकांत पेटकर जी के क्रियेदार को निभाएंगे, इस फिल्म मैं कार्तिक आर्यन का बहुत ही अहम योगदान रहा हैं, वो इस फिल्म के लिए बहुत ही मेहनत किये हैं|
Chandu Champion कैसी फिल्म हैं
Chandu Champion एक बायोपिक फिल्म हैं जो की मुरलीकांत पेटकर के जीवनी पे बनायीं गयी हैं, आपको बता दे की मुरलीकांत पेटकर जी भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं, जिसका जिक्र फिल्म मैं भी आप देख पाएंगे, कार्तिक आर्यन मुरलीकांत पेटकर जी के क्रियदार को निभाए हैं, इस फिल्म मैं कार्तिक आयन अपनी तरफ से पूरी मेहनत किये हैं मुरलीकांत पेटकर जी के क्रियदार को हुब हु निभाने का,
जब बात एक बायोपिक फिल्म बनाने की होती हैं तो इसमें सभी फिल्म से जुड़े हुए सभी लोगो का अहम योह्दायोग्दान होता हैं, कियो की इस फिल्म मैं किसी के जीवनी को बड़े परदे पे दिखाना होता हैं, इसमें आप कुछ काल्पनिक नहीं बना सकते हैं, हब हु उसके लाइफ के आधार पे बनायीं जाती हैं
Chandu Champion Movie Trailer
Chandu Champion मूवी के मेकर ने इस फिल्म की ट्रेलर को youtube पे लौंच कर दिया हिं जो की आप भी निचे देख सकते हैं , इस फिल्म का ट्रेलर youtube पे आते ही ट्रेंडिंग सेक्शन मैं चले गए, ओए other सभी सोशल प्लेट फ्रॉम मैं इसकी खूब चर्चा हो रही हैं, इस फिल्म के ट्रेलर को बहुत ही अच्छा रेस्पोंस मिला हैं,
फिल्म के मेकर ने इस फिल्म की ट्रेलर को बहुत ही अच्छे तरीके से काटा हैं, ट्रेलर मैं एक एक सेकंड लोगो को बहुत ही अच्छा लगा, सभी लोग इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं, 14 जून को ये फिल्म आप सभी के सिनेमाघरों मैं लग जायेगा